देहरादून के अंबीवाला के हर्षित गुप्ता शनिवार को ऑफ़िसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। रविवार को उनके घर आने पर क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से हर्षित का जोरदार स्वागत किया। हर्षित को सैन्य अधिकारी के रुप में देखकर उनके पिता रवींद्र गुप्ता, मां मीनाक्षी गुप्ता तथा छोटी भाई पारस गुप्ता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
लेफ़्टिनेंट हर्षित गुप्ता ने प्रारंभिक शिक्षा ऐन मेरी स्कूल से प्राप्त की जिसके बाद उन्होंने पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। लेफ़्टिनेंट हर्षित के पिता रवींद्र गुप्ता एयरपोर्ट अथॉरिटी में एक उच्च पद पर आसीन हैं और उनकी माता मीनाक्षी गुप्ता एक ग्रहणी हैं। उनके पिता हमेशा वर्दी की शान देख कर खुश हुआ करते थे और हमेशा हर्षित को पुरोत्साहित करते थे जिसका परिणाम आज हर्षित ने लेफ़्टिनेट बनकर अपने माता पिता का गर्व से सिर उचा कर दिया।
बचपन से थी देश सेवा करने की ललक
हर्षित का कहना है कि उनकी आर्मी के माध्यम से देश सेवा करने की ललक बचपन से ही थी, जो चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद पूरी हो गई है। उनका कहना है कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। हर्षित ग्यारवी कक्षा से आर्मी जॉइन करने का प्रयास कर रहे थे और अब ११ साल के निरंतर प्रयास के बाद उनका चयन भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट के पद पर हुआ।