गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…….
के गगनभेदी जयकारों,51 ढोलों के वादन, विशेष पूजा अर्चना शंख घंटी की मधुर आवाज, शिव पार्वती, राधा कृष्ण और हनुमान जी की दिव्य झांकियों के साथ सिद्धि विनायक सेवा समिति गढ़ी कैंट देहरादून में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा को आज पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी में विसर्जित किया गया। समिति के संरक्षक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश जी ने सैकड़ों भक्तो के साथ पंडाल स्थल से डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट बाजार, टपकेश्वर कॉलोनी होते हुवे टपकेश्वर महादेव मंदिर तक भ्रमण किया और फिर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति को विदाई दी गई आज के कार्यक्रम में आचार्य डा0बिपिन जोशी, पंडित संजय जोशी, आजीव विजय, सुधा विजय, नीलम विजय, राजीव विजय, मधुसूदन शर्मा, अनिल मोटे, महेंद्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा