आज देवभूमि युवा संगठन द्वारा DAV पब्लिक स्कूल देहरादून में एंटी ड्रग कैंपेन का आयोजन

देवभूमि युवा संगठन द्वारा आज DAV पब्लिक स्कूल, देहरादून में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रभावशाली एंटी ड्रग कैंपेन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मुकुल शर्मा जी ने बेहतरीन मनोवैज्ञानिक तरीकों से छात्रों को नशे के खतरे और इसके प्रभावों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल, महासचिव दीपक नौटियाल, उपाध्यक्ष दीपांजलि कोठारी तथा DAV PUBLIC SCHOOL के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

देवभूमि युवा संगठन के द्वारा समाज में नशे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह एंटी ड्रग कैंपेन शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों को नशे के खतरों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस पहल के माध्यम से देवभूमि युवा संगठन का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं को सुरक्षित रखना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *