डीएम को स्मार्ट सिटी निगम चुनाव और बिगड़ती हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन यूथ कांग्रेस प्रियंश छाबड़ा के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं द्वारा, जिसमें विशेष रूप से पूर्व विधायक राजपुर राजकुमार जी शामिल थे, डीएम को स्मार्ट सिटी निगम चुनाव और बिगड़ती हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही विकास योजनाओं का काम तेजी से पूरा किया जाए, जिससे शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान हो सके और नागरिकों को राहत मिले। यूथ कांग्रेस ने यह भी मांग की कि निगम चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखी जाए ताकि नगर विकास में किसी प्रकार की राजनीति बाधा न बने।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजपुर राजकुमार जी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ़ कागज़ों में काम दिखाया जा रहा है, जबकि धरातल पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे आम नागरिकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने की मांग की।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्प्रियांश छाबड़ा ने कहा कि निगम चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है, ताकि जनता का भरोसा प्रशासन और चुनाव प्रक्रिया पर कायम रहे। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को नगर विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल किया जाना चाहिए, जिससे न सिर्फ़ शहर का विकास हो, बल्कि युवा पीढ़ी भी बेहतर भविष्य के निर्माण में अपना योगदान दे सके। प्रियंश छाबड़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।इस अवसर पर पार्षद अर्जुन सोनकर, संदीप चमोली, सागर लामा, निखिल कुमार, सोम प्रकाश, वीरेंद्र बिष्ट, विकास नेगी, जगदीश चौहान नितिन पुंडीर सुनील बाँगा झांगीर ख़ान ओमी यादव, राजेंद्र बिष्ट, नवीनत कुकरेती, निशांत पट्टी, सिद्धार्थ वर्मा, सागर सेमवाल, आमंदीप बतरा नितिन चंचल गौरव रावत, पुनीत कुमार, सौरभ निराला, और अकदस शम्सी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *