हाथीबड़कला देहरादून में विकास के नाम पर एक शर्मनाक मामला सामने आया

न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला देहरादून में विकास के नाम पर एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां सेंट्रियो मॉल के पास जय महाकाली मां मंदिर से एक नल सटा हुआ है। मंदिर से सटे इस नाले की दुर्दशा यह हो चुकी है कि इस नाले की पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है जिसके चलते इस नाले का पानी मंदिर के अंदर होकर गुजर रहा है और मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहा है जिस मंदिर में रखें भगवान के वस्त्र गंदे हो चले हैं और मंदिर का फर्श टूटने की कगार पर है इस पूरी समस्या के चलते मंदिर में आने वाले लोग और मंदिर के पुजारी काफी परेशान है मंदिर के पुजारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस नाले की निकासी न होने के चलते इसका पानी मंदिर के अंदर घुस जाता है जिससे मंदिर में रखें भगवान के वस्त्रों को भी काफी नुकसान होता है।

उन्होंने बताया कि नाले के पानी की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं है जिसके चलते मंदिर के पुजारी ने परेशान होकर इस गंदे नाले के पानी की निकासी के लिए एक मंदिर के पीछे टैंकर बनाया है। जहां इस गंदे नाले के पानी की निकासी होती है और जब यह टैंकर भर जाता है तो उसके बाद मोटर से इस पानी को निकाला जाता है। आलम यह है कि इस रोड पर कई मंत्रियों के आवास स्थित है। इस रोड़ पर राजभवन और सीएम आवास समेत मंत्री गणेश जोशी जैसे कई मंत्रियों का आवास है लेकिन किसी ने भी इस मंदिर और नाले की ओर ध्यान नहीं दिया केवल धर्म के नाम पर लोगों से वोट मांगने की राजनीति की जाती है।

इस पूरे मामले की जानकारी जब कार्यकत्री और समाजसेवी सोनिया आनंद रावत को लगी तो उन्होंने इस मामले पर अपनी आवाज उठाई और लोगों की समस्याओं पर ध्यान दिया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया जाता तो वह सरकार का घेराव करेंगी। इस मौके पर मंदिर के पंडित विजेंद्र प्रसाद पैनुली, मंदिर समिति के अध्यक्ष Dr सुनील अग्रवाल, प्रभा देवी, सुंदर सिंह रावत, प्रीतम नेगी, सुनीता साहनी, विनोद चंदोला आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *