उत्तराखंड: कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का समापन हो गया. केदारनाथ धाम में जलाभिषेक, पूजन, ध्वजारोहण के साथ ही तीर्थ पुरोहितों से बैठक करके कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्रा का समापन किया है. हालांकि कांग्रेस जिस पैमाने पर ये यात्रा करना चाहती थी, उसमें बारिश और प्राकृतिक आपदा ने रोड़ा डाल दिया.
यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा की लड़ाई आगे भी जोर-जोर से लड़ने का संकल्प लिया है. इस दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रीगणों को आशीर्वाद भी दिया है. केदारनाथ धाम से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का यात्रा के समापन मौके पर बयान सामने आया है.
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के दूसरे चरण का समापन बाबा भैरव के जलाभिषेक और प्रार्थना के साथ हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को लगातार भारी बारिश के बीच पैदल चलकर बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ बाबा के दर्शन करके न्याय की अर्जी लगाई है.
कृष्णा माई की गुफा का नाम परिवर्तित किये जाने, गर्भ गृह के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, सोने की परत के मामले का खुलासा किये जाने, केदारनाथ मंदिर से दिल्ली ले जाई गई शिला वापस लाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा का समापन किया है. करन माहरा का कहना है कि पंडे पुरोहितों के आशीर्वाद से हम सब धन्य हुए हैं, लेकिन सरकार ने तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों के साथ खिलवाड़ तो किया ही साथ ही केदारनाथ में बेतरतीब निर्माण कार्यों से तीर्थ पुरोहित भी नाराज हैं.
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में ऐसा कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है, जिसके परिणाम आने वाले समय में भयानक हो सकते हैं. माहरा ने कहा कि यात्रा भी उस तरह से नहीं चल पा रही है, जैसे यात्रा पूर्व में चला करती थी. इससे छोटे-छोटे दुकानदारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने बाबा केदार के चरणों में अर्जी लगाकर दुष्टता करने वालों को दंडित किए जाने की प्रार्थना की है.