भारतीय जीवन बीमा निगम में राजभाषा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की राजभाषा हिंदी का यह गौरवपूर्ण समय है। 75 वर्ष पहले 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था। हिंदी अपना विस्तार करते हुए आज वैश्विक भाषा बन गई है।
इस अवसर पर प्रबंधक (बैंक और वैकल्पिक चैनल) जी डी बरमोला ने गृहमंत्री के संदेश का वाचन किया। ग्राहक संबंध प्रबंधक राजीव भारद्वाज ने एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ महांति के संदेश का वाचन किया।
प्रबंधक बीमा सेवा कावेरी रावत ने क्षेत्रीय प्रबंधक के संदेश को पढ़ा। इस अवसर पर राजभाषा संपर्क अधिकारी भूपेश अग्रवाल ने बताया की बीमा पखवाड़े के दौरान टिप्पण और प्रारूपण लेखन, निबंध, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी तथा चित्र देखकर कहानी लिखो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी अनूप डोभाल ने किया। इस अवसर पर असित जैन, नरेश कुमार, दीपक क्षेत्री, बुद्धि सिंह पंवार, आशीष वशिष्ठ, बृजमोहन देवली, भावना डोभाल, अलका अग्रवाल, रीता मलिक, सरोजिनी ढौंडियाल, विनोद भट्ट, हरीश जोशी, राजेश कपूर आदि उपस्थित थे।