एक उत्थान एक प्रयास स्वालंबन महिला समिति के अध्यक्ष अशोक परिहार सामाजिक कार्यकर्ता हेमा परिहार के सहयोग से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देश के यशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में धर्मपुर विधानसभा के वार्ड 85 दौड़ वाला श्री नरसिंह देवता मंदिर एवं पार्को में स्वच्छ अभियान चलाया गया समाजसेविका लता सेमवाल वह क्षेत्र की मातृशक्ति (महिलाएं) ने प्रतिज्ञा ली सड़कों में ना खुद कूड़ा फेंकेंगे और ना ही किसी को फेकने देंगे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में मामचंद वर्मा सोबत्र रमोला सुनीता तमांग लता सेमवाल लक्ष्मी राठौर शिवचरण शेर सिंह ललित शर्मा मौजूद थे