उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोरखा समुदाय के प्रमुख नेता बाबर गुरुंग के निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हो कर प्रदेश कांग्रेस की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए चले आंदोलन में गोरखा समुदाय को राज्य के पक्ष में खड़ा करने व राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री बबर गुरुंग का योगदान अविस्मरणीय है।
उन्होंने कहा कि हमेशा पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण के पक्ष में रहने वाले श्री बबर गुरुंग ने राज्य आंदोलन के दौरान अनेक बार जेल यात्रा की व सबसे बड़ी भूमिका जो उन्होंने निभाई वह गोरखा समुदाय को राज्य निर्माण के पक्ष में खड़ा किया। श्री धस्माना ने कहा कि आज उनके निधन से उत्तराखंड ने एक सरल मृदुभाषी संघर्षशील नेता खो दिया है। श्री धस्माना ने उनके परिजनों व इष्टमित्रों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमति गोदावरी थापली, गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा,श्री मधुसूदन, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती , श्री सिद्धेश्वर मंदिर के प्रधान श्री एस बी थापा,श्री उज्ज्वल थापा,श्रीमति।अनिता गले, ग्राम प्रधान दुर्गा राई,श्री सुखदेव,श्री वीरेंद्र पोखरियाल समेत बड़ी संख्या में गढ़ी डाकरा, कौलागढ़ के नागरिक अंतिम संस्कार में शामिल हुए। श्री बबर गुरुंग के सुपुत्र विनय गुरुंग ने उनको मुखाग्नि दी।