महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा नें इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके कृतित्व का स्मरण कर नमन किया

महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री राजकुमार सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों नें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके कृतित्व का स्मरण कर नमन किया।

इस दौरान श्री लाल चंद शर्मा नें कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपनी प्रतिभा कौशल एवं विद्यता से देश को प्रगति के पथ पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गरीबी निवारण के साथ-साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बीस सूत्रीय कार्यक्रम जैसे विकासोन्मुखी कार्यक्रम शुरू करने में उनको सदैव याद रखा जाएगा। वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश के विभिन्न प्रांतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मजबूत भारत की नींव रखने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि आज हम राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायक व देश की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली स्वर्गीय इंदिरा गांधी व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं। इंदिरा गांधी ने विश्व ख्याति प्राप्त करते हुए समूचे विश्व का ध्यान भारत की ओर आकर्षित किया और देश के दुश्मनों का सिर झुकाकर भारत की संप्रभुता मानने को मजबूर किया।

उन्होंने कहा कि आजादी के समय भारत देश में सुई का निर्माण भी नहीं होता था कांग्रेस पार्टी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन है कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण किया जिसके लिए प्लेटफार्म पंडित नेहरू ने तैयार किया था। इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया था जिसके लिए कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें सदैव याद करता रहेगा।

पूर्व विधायक श्री राज कुमार ने कहा कि हम सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी हैं, जिन्होंने आजाद भारत को पंडित नेहरू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक सूत्र में पिरोया। कांग्रेस पार्टी ने सदैव सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का वातावरण बनाने में सफलता प्राप्त की किन्तु आज कुछ विघटनकारी ताकतें फिर से देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर ही हैं उनका हमें डटकर मुकाबला करना है।

इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, एहतात खान, जाहिद, सुनील बांगा, वीरेंद्र बिष्ट, अशोक कुमार, जाहंगीर, सुरेश कुमार, शिव कुमार, हिमांशु, सचिन गर्ग, मोहन कुमार, आशु रतूड़ी, राजेश पंवार विवेक चौहान आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *