देहरादून वासियों के लिए दीवाली का उपहार–
पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग क्लेमेनटाउन में ई सी एच एस पॉलीक्लीनिक खोलने को लेकर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने दीवाली के दिन वित्तीय स्वीकृति प्रदान करके पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को दीवाली का उपहार प्रदान किया है। इस पुनीत कार्य के लिए भाजपा नेता महेश पाण्डे ने कहा कि क्लेमेनटाउन में पॉलीक्लीनिक खुलने से धर्मपुर विधानसभा में रहने वाले ,डोईवाला विधानसभा में रहने वाले सभी पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा और एकमात्र ई सी एच एस गढ़ी कैन्ट एम एच में भी संख्या का दबाव कम होगा।भाजपा नेता महेश पाण्डे ने कहा कि वे स्वयं क्लेमेनटाउन में ई सी एच एस पॉलिक्लिनिक खोलने को लेकर अपने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी के साथ दिल्ली में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, निर्मला सीतारमण और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिले इसी का परिणाम है कि आज क्लेमेनटाउन में ई सी एच एस पॉलिक्लिनिक खोलने को लेकर वित्तीय स्वीकृति मिली है।
इस पुनीत कार्य के लिए क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी,विधायक विनोद चमोली जी,पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का विशेष आभार प्रकट करते हैं।जिनके अथक प्रयासों से क्लेमेनटाउन मे C टाइप ई सी एच एस पॉलीक्लीनिक खुलने जा रहा है।