ग्राम पंचायत गल्जवाडी में हरतालिका तीज महोत्सव मनाया गया

देहरादून आज सोमवार को ग्राम पंचायत गल्जवाडी में हरतालिका तीज महोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम के आयोजन करता ग्राम प्रधान लीला शर्मा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर श्याम सिंह पुंडीर मौजूद रहे इस हरतालिका तीज महोत्सव में महिलाओं ने आकर फूलों की होली खेलकर तीज महोत्सव मनाया जिसमें कल्चर प्रोग्राम संगीत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए के व्रत रखती हैं.

दूसरे दिन ऋषि पंचमी एवं गणेश चतुर्थी में समस्त महिलाएं नदी में जाकर 365 बार स्नान करती हैं और 365 दातुन चबाकर बहती हैं 365 हाथी के पांव की मिट्टी और 365 कुमार कोठी की मिट्टी 365 अनाज के दाने गेहूं तिल चावल धान जो और कई प्रकार की जड़ी बूटी और फूल हर चीज 365 होती हैं 365 दीपक जलाकर फिर महिलाएं पूजा अर्चना करके 365 बार परिक्रमा करती हैं ऋषि पंचमी का व्रत इसलिए करते हैं की जाने अनजाने में दुआ दूध महिलाओं से हो जाती है उसे पाप को कम करने के लिए यह पूजा अर्चना करती है जिस जगह पर नदी नहीं होती वहां पर महिलाएं 365 छलनी में छेद करके नहाती है गणेश चतुर्थी की पूजा अपने बेटे की लंबी आयु के लिए की जाती है ग्राम प्रधान श्रीमती लीला शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *