वन आरक्षी भर्ती 2022 जिसका पेपर 9 अप्रैल 2023 को हुआ था और अंतिम परिणाम 15 जनवरी 2024 को लोकसेवा आयोग द्वारा निकाला गया था ।
और उसी रिजल्ट में बिंदु संख्या 3 में प्रतीक्षा सूची निकालने का उल्लेख किया था
आयोग द्वारा प्रतीक्षा सूची के लिए 10 से 11 मार्च 2024 को शारीरक दक्षता परीक्षा करवाई गई और 23 अप्रैल 2024 को अभिलेख सत्यापन करवाया गया गया था
14 जून 2024 को विभाग द्वारा 162 वन आरक्षी की मांग ukpsc से की गई
19 जुलाई 2024 को वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के 159 पदों का अंतिम चयन परिणाम UKPSC द्वारा निकाला गया
परन्तु अंतिम चयन परिणाम आने के पश्चात भी चयनित अभ्यर्थियों को 5 माह के बाद भी नियुक्ति नही दी गयी है
इस कारण सभी चयनित अभ्यर्थी परेशान और हताश है और वन मुख्यालय में धरना देने के लिए मजबूर है।
अभ्यर्थियों ने इस से पूर्व भी 6 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक धरना प्रदर्शन किया था व वन मंत्री जी के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया था नियुक्ति संबंधी कोई कारवाई नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों ने 2 दिसम्बर से पुनः धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है अभ्यर्थियों की सरकार से यही गुजारिश हैं कि हमारी माँग जल्द से जल्द पूरी की जाए अगर माँगे जल्द पूरी नहीं होती तो अभ्यर्थियों द्वारा भूख हड़ताल शुरू किया जायेगा
समस्त वन आरक्षी अभ्यर्थी
प्राची, नेहा, रेणु, रीना, विक्रम नेगी, मोहित, धीरज बिष्ट