प्रदेश कार्यालय से पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कांग्रेसजनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र संभल जाने से रोके जाने के विरोध में आज देहरादून में प्रदेश कार्यालय से पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र संभल जाने से रोका जाना उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

उन्होंने कहा कि संभल में भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा हुई है तथा जानबूझ कर प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की चेष्टा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के पास अपने कामों के नाम पर जनता को बताने को कुछ नहीं है इसलिए वे अपने शासित प्रदेशों को इस प्रकार के षड्यंत्र कर साम्प्रदायिक हिंसा में झोंकने का काम कर रहे हैं।

पूर्व विधायक राजकुमार ने नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र संभल जाने से रोके जाने को भाजपा की हिटलरशाही बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कुप्रयास भाजपा पहले भी कर चुकी है ताकि जनता को असलियत पता न चले।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी को हिंसाग्रस्त क्षेत्र संभल जाने से रोका जाना लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तथा स्थानीय प्रशासन इस हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है तथा यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया प्रकरण है।

कैंडिल मार्च मे सुनील कुमार बांगा,अर्जुन सोनकर,राजेश पंवार, अनूप कपूर, देवेन्द्र कांडपाल, अंकित थापा अमनदीप सिंह बत्रा, सोमप्रकाश वाल्मीकि,वी रेंदर बिष्ट अनिमेष कुनाल,गौरव करिस्ट राजेंदर गहि अमीर खान,संजीव कोचर,यश

उज्जवल आशु रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *