अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ABVP उत्तराखंड प्रांत का 25वां प्रांत अधिवेशन हरिद्वार में आयोजित होगा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) उत्तराखंड प्रांत का 25वां प्रांत अधिवेशन हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में 8, 9 व 10 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसका एबीवीपी प्रदेश कार्यालय में पोस्टर विमोचन किया गया, जिसमें महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं और शिक्षक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पूरे उत्तराखंड से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं अधिवेशन में प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधि 7 जनवरी को हरिद्वार पहुंचेंगे।
हरिद्वार को 12 वर्षों बाद इस अधिवेशन की मेजबानी का अवसर मिला है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कार्यकर्ताओं को इस अधिवेशन का महत्व बताया और कहा कि यह अधिवेशन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का केंद्र होगा।
जिसमें विभिन्न सत्र, अतिथियों व अधिकारियों भाषण, शोभायात्रा, प्रतिभा प्रदर्शन आदि प्रदर्शनी व पंच परिवर्तन, 2024 में समृद्ध उत्तराखंड व विकसित उत्तराखंड पर छात्र नेताओं का भाषण मुख्य केंद्र बनेगा।
बैठक के बाद अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य यशवंत पंवार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
जिला प्रमुख डॉ दिनेश जैसाली, प्रदेश पत्रिका प्रमुख डॉ अजय मोहन सेमवाल, DAV छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, महानगर सहमंत्री काजल पयाल, दिव्यांशु नेगी, कृतिका शर्मा, आयुषी पेन्युली, देवेंद्र दानु, अमन तोमर, व अन्य कार्यकर्ता पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *