अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति देहरादून द्वारा एक धर्म सभा का आयोजन मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में किया गया।
जिसमें जनपद देहरादून की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया । सभा का उद्देश्य आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक मनभावन पैलेस गुरु रोड देहरादून में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5: 00 तक होने वाले संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की कार्यप्रणाली/रूपरेखा,संस्थाओ को निमंत्रण, आमंत्रित सदस्यो के विषय मे अमूल्य सुझाव प्राप्त करना रहा।
बैठक/सभा का संचालन श्री पृथ्वीनाथ सेवा दल श्री पृथ्वीनाथ मन्दिर के मुख्य सेवादार श्री संजय गर्ग ने किया। श्री संजय गर्ग जी को सम्पूर्ण कथा आयोजन की मीडिया कवरेज,प्रेस विज्ञप्ति का कार्य देखने हेतु मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अवगत करवाया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंग्रेजी/कलेंडर वर्ष को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है जो समिति का अष्टम वार्षिक आयोजन है।
जिसमें वृंदावन के पूज्य कथा व्यास तनय कृष्ण सलिल जी अपने श्री मुख से श्री भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। इसी के साथ कथा उत्सव स्थल पर अन्य रचनात्मक कार्यक्रम भी किए जाएंगे । कथा की अन्य सहयोगी संस्थाएं शैल शिखर सामाजिक संस्था, देवभूमि ब्राह्मण नारी शक्ति व श्री हरि कथा आयोजन समिति देव भूमि उत्तराखंड देहरादून का इसमें भागीरथी सहयोग रहेगा।
कथा प्रारंभ होने से पूर्व दिनांक 30 दिसम्बर को 1100 दीपक श्री परशुराम चौक नेहरू कालोनी पर प्रजलवित किये जायेंगे।
कथा हेतु प्रत्येक दिन के दैनिक यजमान कथा स्थल पर प्रातः पूजा अर्चना करेंगे इसके लिए संस्था को सात दिन के यजमानों का सहयोग प्राप्त जा चुका है।
दिनांक 1 जनवरी सोमवार 2025 को शिवाजी धर्मशाला देहरादून से लगभग 500 महिलाओं की कलश यात्रा का भव्य आयोजन होगा ।
जिसमें महिलाएं अपने शीश पर कलश धारण कर और यात्रा के अन्य साथी 108 धर्म ध्वज लेकर सम्मिलित होंगे ।
यह यात्रा प्रात 11:00 बजे शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होकर मातावाला बाग,पटेल नगर मुख्य बाजार ,लालपुल से घूम कर श्री आदर्श मन्दिर,विजय रतूड़ी मार्ग,वेस्ट पटेल नगर,गुरु रोड का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक होगी। कथा स्थल पर कलश स्थापित कर प्रथम दिन की कथा का आरम्भ होगा।
कथा में आने वाले श्रद्धालुओं से नित्य कुछ प्रश्न पूछें जाएंगे और सही उत्तर देने पर उनको आकर्षक पुरस्कार भक्तो के माध्यम से समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे जिसमे चाँदी के सिक्के,बैग, फूड कूपन,कम्बल आदि होंगे।
बच्चों के लिए कथा स्थल में चित्रकला प्रतियोगिता,महालिओ के लिए महेंदी व्यवस्था का आयोजन भी किया जाएगा।
विश्राम दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का प्रयास भी किया जा रहा है
सोमवार 8 जनवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे हवन का आयोजन होगा उसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें सभी श्रद्धालु व भक्तजन सादर आमंत्रित होंगे और कथा का विश्राम होगा।
निम्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने किया बैठक में प्रतिभाग
श्री पृथ्वीनाथ सेवा दल
श्री जग्गनाथ रथ यात्रा समिति
श्री केदारनाथ सेवा समिति
ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा
श्री खाटूश्याम सेवा मंडल
श्री श्याम प्रेमी परिवार
प्रथम स्वाश फाउंडेशन
शनि सेना सेवा समिति
व्यापार मण्डल (पंकज मेसोन )
श्री केदारनाथ धाम से पंडित शशांक उपाध्यय जी,
भागवत कथा व्यास पंडित सुभाष जोशी जी, श्री लालचंद शर्मा जी, श्रीमती आभा बड़थवाल जी,
श्री प्रदीप जोशी, श्री रविंद्र आनन्द ने भी सभा मे अपने विचार रखे।
बैठक में अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा,श्री लालचन्द शर्मा,श्रीमती आभा बड़थवाल, श्री एम सी शर्मा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,सचिव रुचि शर्मा व सुशीला शर्मा,अभय उनियाल, राजेश पंत, भारती जोशी ,शक्ति सागर कौशिक, एस बी शर्मा, मनोज डबराल, सुधा डबराल,विवेक कौशिक,राजीव,एस के शर्मा,,देवाशीष गौड़,सत्या मिश्रा,मधु शर्मा,आशीष,दलीप कुमार शर्मा,राजेश,वासु वशिष्ठ,एस के नोटियाल,अशोक मिश्रा,उषा राजपूत,मंजू वर्मा,मनीष शर्मा,प्रमोद शर्मा,वीणा शर्मा,सतीश शर्मा,सुनीता शर्मा,हरि राजम गुप्ता, उमानरेश तिवारी, अरुण कुमार जोशी, डॉ अनुज शर्मा,सुधा कौशिक, सुनील शर्मा, मनमोहन शर्मा, मनोज सिंह बिष्ट, राजू सभरवाल, निशां शर्मा, अनीता, दीपक, प्रवीण आनंद, विनीत कुमार गुप्ता, प्रवेश मिश्रा, परवीन, राजीव गुप्ता आनंद बहुगुणा,आदि उपस्थित रहे।
कृपया समाचार अपने समाचार पत्र /न्यूज़ चैनल/पोर्टल मे प्रकाशित /प्रसारित कर सहयोग करे।