टाईल्स वाली रोड बनी मुसीबत-सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि 2020-21 में लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनायी गई टाईल्स वाली बाजावाला रोड बनने के बाद से ही आने जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है करीब एक किलोमीटर सड़क पर जगह जगह टाईल्स निकली पडी हैं जिससे सड़क पर बडे बडे गढ्ढे बन गए हैं रोज इन गढ्ढों पर वाहन चालक गिर रहे है वन आरक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां पर केवल आठ फुट चौडी सड़क बनाने की अनुमति है लेकिन लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क टाईल्स वाली बनाने से सड़क सतह से काफी उपर उठ गयी किनारे गहरे होने से दुपहिया वाहन चालकों के लिए बहुत ज्यादा परेशानी हो गई है सामने से चौपहिया वाहन आने पर दुपहिया वाहन चालक को वाहन नीचे उतारना पडता है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है इस सड़क पर वाहनों का बहुत ज्यादा दबाव है जिससे यहां पर अक्सर जाम लगता रहता है चौपहिया वाहन चालक द्वारा वाहन टाईल्स वाली सड़क से नीचे उतारने के बाद उपर चढना मुश्किल हो रहा है क्योंकि सतह कच्ची होने के कारण टायर स्किड होते रहते हैं कुलमिलाकर ये सड़क बाजावाला, मसंदावाला, जामुनवाला आमवाला, फुलसनी, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी और विकास नगर आने जाने वालों के लिए मुसीबत बनी हुई है