सैनिक कालोनी ग्राम विलासपुर कांडली निवासी सुवेदार गौर सिंह नेगी द्वीतीय गढ़वाल राईफल से 28 वर्ष मां भारती की सेवा के उपरात आज सैन्य सेवा से सेवा निवृत हुए ।
सुवेदार गौर सिंह साहब का सकुशल सैन्य सेवा निवृत होने के शुभ अवसर पर परिवार, कालोनी वासी . युनिट के सेवारत एवं सेवा निवृत सैनिको एवं विलासपुर काडली पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सभी सैनिकों एवं मातृ शाक्तियो द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । नेगी साहब 28 दिसम्बर 1996 को सेना में भर्ती हुए और दि० 31 दिसम्बर 2024 को सैन्य सेवा निवृत हुए ।
आज 01 जनवरी2025 इस शुभ एवं भव्य स्वागत कार्यक्रम में सैनिक पूर्व सैनिक एवं काफि संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे ।