देश और प्रदेश के विकास में निवेशक सर्वोपरि अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद द्वारा निवेशक प्रथम दिवस का भव्य आयोजन होटल इंद्रलोक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने करते हुए कहा सहयोग परिषद के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तराखंड वन विकास निगम के एम डी एस पी सुबुद्धि,श्री जे पी ममगाईं IRS अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के अध्यक्ष राजीव बैरी, सेवानिवृत्त आई जी एस एस कोठियाल, कर्नल संजय दत्त सीईओ इंवेस्टर फर्स्ट आदेश शुक्ला तथा सीईओ इंवेस्टर फर्स्ट उत्तम कुमार ने निवेशकों के प्रोत्साहन से विकास की अपार संभावनाएं बताई।
इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के जाने-माने सितारवादक अग्नि वर्मा ने निवेशकों की शाम को मनोहारी बना दिया। इस भव्य आयोजन में 150 निवेशकों ने सहभागिता कर विकास के प्रति अपने संकल्प की प्रतिबद्धता जाहिर की। विगत बीस वर्षों से निवेश के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयासों की जानकारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सचिव आदेश शुक्ला ने कहा सहयोग परिषद द्वारा यह पांचवां सफल आयोजन है जिसमें निवेशकों ने भारी उत्साह का दर्शन हुआ। उपरोक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी योगेश ने समस्त लोकप्रिय एवं प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशनार्थ प्रेषित की।