धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत भाजपा पार्षद सतीश कश्यप के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महापौर सौरभ थपलियाल से नगर निगम कार्यालय में मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने मेयर से कहा कि कई वार्डों में कूड़ा उठान की गाड़ियां नहीं आ रही है। इसलिए लोगों को अपने घरों के कूड़े का निस्तारण करने में दिक्कत आ रही है। धर्मपुर विधानसभा में तमाम बस्तियां हैं और काफी आबादी क्षेत्र है। इसलिए पार्षदों की मांग है कि डोर टू डोर की गाड़ियां रोजाना आए। पार्षदों ने वार्डों में स्ट्रीट लाइट रिपयरिंग की समस्या का मामला रखा और इसके समाधान की मांग करी। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद महिपाल धीमान, आलोक कुमार ,दीपक नेगी, रमेश गौड़, पुष्कर सिंह चौहान, भाजपा नेता गोपालपुरी,रविंदर अरोड़ा,युवा मोर्चा पूर्व सदस्य विपिन कांबोज, गौरव बुड़ाकोटी आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
सतीश कश्यप भाजपा पार्षद ब्रह्मपुरी वार्ड 74 देहरादू