विधायक खजानदास ने आज नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

विकास कार्यो को एक दूसरे विभाग के नाम टालने एव आपसी खीचतान की आदत से बाज आये अधिकारी।
राजपुर रोड़ विधायक श्री खजानदास ने आज नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ राज्य योजना के तहत स्वीकृत देहरादून-रायपुर रोड में चुना भट्टा के निकट 55 मीटर विस्तार सेतु के कार्यस्थल का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि विधायक श्री दास की लगातार माँग पर मुख्यमंन्त्री जी द्वारा देहरादून-रायपुर रोड में चुना भट्टा के निकट 55 मीटर विस्तार सेतु के लिये रु0 5.83 करोड की धनराशि स्वीकृत की गई थी पुल विस्तार हेतु निर्माण कार्य प्रारम्भ होने मे हो रही देरी का संज्ञान लेते हुये विधायक श्री दास ने संबधित विभागो के अधिकारियों को मौकें पर तलब किया तथा कार्य प्रारम्भ में विभिन्न विभागो की ओर से बरती जा रही शिथिलता पर रोष व्यक्त करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
श्री दास ने नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि तत्काल प्रभाव से दोनो विभाग मिलकर सेतु विस्तार हेतु आने वाली अतिरिक्त भूमि के स्वामित्व से संबधित दस्तावेज एंव सूची लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करायें जिससे अधिग्रहित की जाने वाली अतिरिक्त भुमि का प्रतिकर भू: स्वामियों को प्रदान कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके।
श्री दास ने अधिकारीयों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में तमाम विभाग एक पक्ष के भीतर अपने-अपने विभाग की तमाम आपत्तियों का समाधान कर लोक निर्माण विभाग को अनापत्ति पत्र प्रेषित करें तथा विभाग तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ कर उन्हें यथास्थिति से अवगत करायें, निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ-साथ समय अवधि में पूर्ण हो इसका पूरा ध्यान रखा जाय।
श्री दास नें अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि दो माह से अधिक का समय बितने के बाद भी कार्य प्रारम्भ न हो पाना आप तमाम संबधित विभागो की कार्यप्रणाली एवं जनता के प्रति आपके गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नही है।
विधायक खजानदास ने कहा कि प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री श्री पुष्कर सिह जी धामी की तमाम विकास कार्यो पर हमेशा पैनी नजर रहती है किन्तु उक्त पुल का विस्तार कार्य विस्तार मुख्यमंन्त्री जी की प्राथमिकता में है क्योंकि उक्त मोटर मार्ग सीधा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एंव देहरादून इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ा है।

श्री दास ने 38वें नेशनल गेम्स के लिये उत्तराखंड को अपना आशीर्वाद देने के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया तथा नेशनल गेम्स का सफलतापूर्वक आयोजन कर प्रदेश में नया कीर्तिमान हासिल करनें के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और जीतने वाले तमाम दलो को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम श्री गोपालराम बिनवाल, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम श्रीमती रचना पयाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत (उत्तर) सूर्यदर्शन बिष्ट, सहायक अभियन्ता जल संस्थान, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *