दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की आज दसवीं पुण्यतिथि पर उनको याद करने साथ-साथ ट्रेड यूनियन नेता कामरेड़ जगदीश कुकरेती ने कहा कि दिवंगत सांसद उत्तराखण्ड़ में संघर्ष की प्रतीक के रुप में जानी जाती है उन्होने मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी थी व राज्यसभा सांसद के रुप में उन्होने उत्तराखण्ड़ के सरोकारों को संसद के अन्दर जोरदार ठंग में उठाया था, राज्य निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा के हम लोगो को मिलकर किसी बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ताकि भविष्य मे दिवंगत सांसद मनोरमा जी को आने वाली पीढ़ी भी याद रखे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कामरेड समर भंडारी ने कहा कि श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा दिवगंत सांसद के अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिये काम वह करती रहेंगी।आज के कार्यक्रम का आयोजन 3 कचहरी रोड़, निकट दीन दयाल पार्क में किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड़ जगदीश कुकरेती ने की व संचालन ट्रेड यूनियन नेता जगमोहन मेहंदीरत्ता ने की। इस अवसर पर कामरेड समर भंडारी, ट्रेड यूनियन से जगमोहन मेहंदीरत्ता, सत्यप्रकाश चौहान आदि लोग उपस्थित रहें