
दिनांक 26 फरबरी 2025 प्रातः से ही स्थान पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेनटाउन देहरादून में सर्व कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की शिवलिंग पर जल,दूध, दही, बिल्वपत्र,बेर आदि चढ़ाने की भीड़ उमड़ पड़ी। मन्दिर पुजारी पंडित देवेन्द्र नौडियाल ने सभी भक्तों को तिलक लगाकर प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप वितरण किया और सभी लोगों व छेत्र की सुख शांति के लिए सर्व कल्याणेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना की। इस पुण्य अवसर पर मन्दिर समिति के सदस्यों ने सुन्दर व्यवस्था बनाने में मन्दिर पुजारी जी का सहयोग किया।
महोदय हमारी इस विज्ञप्ति को श्रद्धालुओं के मनोबल बढ़ाने हेतु अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित करने की महान् कृपा करें। धन्यवाद।