जिलाधिकारी से मुख्य पितथूवाला कैलाशपुर मार्ग पर अतिक्रमण पिलर हटाने की मांग

जिलाधिकारी से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पिलर हटाने की मांग आज पितथूवाला कैलाशपुर मार्ग पर वन विहार कॉलोनी के पदाधिकारी द्वारा वन विहार मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर पिल्लर लगा दिए गए हैं जिस कारण से कैलाशपुर पंचाचुली एनक्लेव रुद्र विहार काशी विहार एकता विहार के ग्रामीणों को मेंहूवाला सीमा द्वार जाने में एक माह से भारी असुविधा हो रही है इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमान विनोद चमोली जी को भी अवगत कराया गया था विधायक जी द्वारा इस संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया गया था

आज क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को इन अवैध पिलरों को शीघ्र हटाने की मांग की गई जिसमें बताया गया कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वारा बनाया गया है जिसमें 15 वर्षों से सभी ग्रामीण आवाजाही करते हैं हाल में ही इसे इसे कॉलोनी के लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है जो कि सीधे-सीधे मानवाधिकारों का उल्लंघन है

इन पिलरो को मुख्य मार्ग से शीघ्र हटाकर रास्ते को आने-जाने हेतु शीघ्र खोले जाने की मांग की इन पलों को नगर निगम द्वारा पूर्व में भी हटाया गया था मगर कॉलोनी के लोगों द्वारा फिर लगा दिया गया है जिसमें कॉलोनी के पदाधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई कार्रवाई न होने पर ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करने को विवश होंगे मै सुखबीर बुटोला पार्षद चंद्रबनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *