राजपुर रोड विधायक खजान दास ने आज देहरादून शहर के डालनवावला क्षेत्र में बलवीर रोड, मोहिनी रोड, प्रीतम रोड, कर्जन रोड, सर्कुलर रोड, लक्ष्मी रोड, इन्दर रोड, म्यूनिसिपल रोड, चन्दर रोड, नेमी रोड व तेगबहादुर रोड के निवासियों को होली पूर्व तोहफा देते हुयें क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु रु० 294.85 लाख से अधिक की सौगात दी जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से उपरोक्त आन्तरिक मार्गो के सुधारीकरण की माॅग की जा रही थी जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडको के सुधारीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिस पर विधायक द्वारा जनहित में शासन से तुरन्त स्वीकृति दिलाते हुये आज निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुये जनमानस की समस्या का समाधान करवाया गया।
श्री दास ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों मे कहा कि निर्माण कार्य हर हाल में समय अवधि में पूरे किये जाय तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबधित अधिकारियों को बख्शा नही जायेगा।
इस अवसर पर विधायक खजानदास ने कहा कि भाजपा सरकार की जनसमस्याओ के निस्तारण हेतु स्पष्ट निति है तथा प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी प्रदेश के विकास हेतु एक विजन के रूप में काम कर रहे है और सदैव विकास कार्यो पर पैनी नजर रखते है। उन्होने यह भी कहा कि अधिकारी यह गलतफहमी न पाले की उनके ऊपर कोई नजर नही रखता है, मुख्यमंत्री जी स्वंय समय-समय पर क्षेत्र की हर एक निर्माणाधीन योजनाओं उनकी गुणवत्ता एंव क्षेत्र में अन्य समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं। मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यशैली का ही असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं जिससे एक ओर सरकारी धन की बचत होती है वही दूसरी और जनमानस तो समय पर तमाम विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट एंव पारदर्शी नीति का ही फल है कि आज तमाम विकास कार्यो को समय से स्वीकृतिया प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, पार्षद श्री रोहन चन्देल, श्रीमती सुनिता मंजखोला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा राहुल लारा, पुनम बुटोला, पूर्व पार्षद राकेश मंजखोला, गुरूद्वारा कमेटी की श्रीमती हरजीत गम्भीर, डा० अरूणजीत सिंह धीर, गीता रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एंव स्थानीय लोग उपस्थित रहे।विधायक नें डालनवाला क्षेत्र में विभिन्न मार्गो के सुधारीकरण कार्यो का किया शिलान्यास।
राजपुर रोड विधायक खजान दास ने आज देहरादून शहर के डालनवावला क्षेत्र में बलवीर रोड, मोहिनी रोड, प्रीतम रोड, कर्जन रोड, सर्कुलर रोड, लक्ष्मी रोड, इन्दर रोड, म्यूनिसिपल रोड, चन्दर रोड, नेमी रोड व तेगबहादुर रोड के निवासियों को होली पूर्व तोहफा देते हुयें क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु रु० 294.85 लाख से अधिक की सौगात दी जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से उपरोक्त आन्तरिक मार्गो के सुधारीकरण की माॅग की जा रही थी जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडको के सुधारीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिस पर विधायक द्वारा जनहित में शासन से तुरन्त स्वीकृति दिलाते हुये आज निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुये जनमानस की समस्या का समाधान करवाया गया।
श्री दास ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों मे कहा कि निर्माण कार्य हर हाल में समय अवधि में पूरे किये जाय तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबधित अधिकारियों को बख्शा नही जायेगा।
इस अवसर पर विधायक खजानदास ने कहा कि भाजपा सरकार की जनसमस्याओ के निस्तारण हेतु स्पष्ट निति है तथा प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी प्रदेश के विकास हेतु एक विजन के रूप में काम कर रहे है और सदैव विकास कार्यो पर पैनी नजर रखते है। उन्होने यह भी कहा कि अधिकारी यह गलतफहमी न पाले की उनके ऊपर कोई नजर नही रखता है, मुख्यमंत्री जी स्वंय समय-समय पर क्षेत्र की हर एक निर्माणाधीन योजनाओं उनकी गुणवत्ता एंव क्षेत्र में अन्य समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं। मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यशैली का ही असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं जिससे एक ओर सरकारी धन की बचत होती है वही दूसरी और जनमानस तो समय पर तमाम विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट एंव पारदर्शी नीति का ही फल है कि आज तमाम विकास कार्यो को समय से स्वीकृतिया प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, पार्षद श्री रोहन चन्देल, श्रीमती सुनिता मंजखोला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा राहुल लारा, पुनम बुटोला, पूर्व पार्षद राकेश मंजखोला, अध्यक्ष गुरूद्वारा कमेटी मोहिनी रोड श्रीमती हरजीत गम्भीर, डा० अरूणजीत सिंह धीर, गीता रावत, मृदुल चाॅदना सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एंव स्थानीय लोग उपस्थित रहे।