आज GMVN Ganga Resort में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव-2024 के अवसर पर श्री गुरु राम विश्वविद्यालय, देहरादून के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने गंगा जी के किनारे सूर्यनमस्कार एवं अन्य योगासनों तथा प्राणायाम का अभ्यास किया। इस दौरान योग विज्ञान एवं प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कंचन जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद रयाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अनिल थपलियाल, डॉ० बिजेन्द्र सिंह, श्रीमती अंशु, प्रो० (डॉ०) सरस्वती काला, स्वाती कुँवर, पूजा बोरा, काजल देवरानी, गौतम पँवार तथा अथिति के रूप में दून योग पीठ, देहरादून के संस्थापक अध्यक्ष परम श्रद्धेय योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी जी और दून योग पीठ देहरादून के शिक्षक शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।