महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, स्थानीय शासन-प्रशासन तथा मतदान में लगे कर्मचारियों का भी शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रूझानों तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति मतदाता के उत्साहपूर्ण व्यवहार से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से विजय प्राप्त होगी।