डीएवी छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्राचार्य का घेराव किया

ध्यातव्य है की पिछले लंबे समय से डीएवी महाविद्यालय की लाइब्रेरी के पुनर्निर्माण का कार्य लंबित है ।जिसपर छात्र संघ पदाधिकारियों ने विरोध व्यक्त किया छात्र संघ के पदाधिकारी ने मीडिया बंधुओं से बात करते हुए बताया कि आज से लगभग 8 महीने पूर्व कॉलेज में लाइब्रेरी पुनर्निर्माण हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई थी पुस्तकालय निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया जिसकी कुल लागत लगभग 48 लाख रूपये की है जिसमें महाविद्यालय द्वारा 80 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है किंतु कार्यदायी विभाग वा ठेकेदार द्वारा लंबे समय से कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है ।

सुमित कुमार ने विभाग के ए ई वा जे ई पर भ्रष्ट होने के साथ साथ छात्र छात्राओं की पढ़ाई से खिलवाड़ का आरोप लगाए।साथ ही महाविद्यालय प्रशासन के लचर रवैये के प्रति छात्र संघ ने रोष व्यक्त किया ।छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया की डीएवी महाविद्यालय में गरीब तबके का छात्र पढ़ता है लाइब्रेरी की सुविधा ना होने के कारण छात्रों को समस्या हो रही है यदि शीघ्र ही पुस्तकालय पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण ना करवाया गया तो छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।जिसकी संपूर्ण जिमेदारी उक्त विभाग एवं कॉलेज प्रशासन की रहेगी ।इस मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल महासचिव सुमित कुमार ,उपाध्यक्ष अनुज शाह ऋतिक नौटियाल दीपक राणा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *