आपदा के सवाल पर सीपीएम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

आपदा के सवाल पर सीपीएम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।
देहरादून 10 जुलाई 024,
आपदा के सवाल पर आज सीपीएम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में निम्नलिखित मांगे उठाई गयी ।
(1) सभी बाढ़ पीढि़तों कि समुचित सहायता कि जाये ।
(2) जल भराव की समस्या से निपटने के लिऐ प्रभावी तरीके से निकासियों की सफाई हो तथा सड़कों एवं गलियों को गढ्ढा मुक्त करने के लिऐ ठोस मैटेरियल का इस्तेमाल हो ।
(3)कूड़ा निस्तारण ,सफाई व्यवस्था,फौगिंग तथा दवाईयों का छिड़काव प्रभावी ढंग से हो तथा अतिरिक्त टीमें लगाई जाये । ।
(4)गलियों एवं भवन निर्माण सामग्री कूडा़ आदि से माहौल प्रदुषित होता है ,आवागमन अवरूद्ध होता निकासियां अवरूद्ध होती हैं ,ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये ।
(5)स्मार्ट सिटी क्षेत्र को गंढ्ढामुक्त किया जाये ।
(5)बिधुत आपूर्ति नियमित की जाये ।
(6),विन्दाल ,रिस्पना के दोनों तरफ रहे रही आवादी बाढ़ आदि से सुरक्षा की जाऐ ।
(7) शिवालिक क्षेत्र पछवादून में बाढ़ सुरक्षा के लिऐ तटबन्धों का निर्माण ‌किया जाये ।नदी ,नालों के कटाव रोकने के लिए पुख्ता इन्तजाम किया जाये ।
इस अवसर पर जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली ,कारबारी की प्रधान कामरेड माला गुरूंग आदि मौजूद थे ।ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *