सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून एक आवसीय कॉलोनी है जिसमें लगभग 10000 लोग रहते हैं पिछले दो दिनों से कॉलोनी में पंपलेट के माध्यम से पता चल रहा था कि यहां पर ब्लॉक सी में हॉट लगने वाला है जैसे ही आज दोपहर 2:00 बजे 15 से 20 सामान से भरी हुई गाड़ियां ब्लॉक सी के खाली प्लॉट में पहुंची तभी आसपास के लोग एकत्रित हो गए उन्होंने तुरंत सरस्वती विहार विकास समिति को सूचित किया और साथ-साथ नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी अवगत कराया, थोड़ी ही देर बाद सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी मौके पर पहुंचे तो वहां पर क्षेत्रीय लोगों की भारी संख्या में मौजूद थे और उन्होंने हाट लगाने का पुरजोर विरोध किया, सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि हॉट लगाने का कॉन्सेप्ट दूर दराज के के गांव में होता है जहां पर दुकानें नहीं होती इसलिए वहां के लोग हाट में आकर जरूर का सामान पूरे हफ्ते के लिए खरीद देते हैं.
लेकिन हमारी कॉलोनी में हर 10 कम के आगे एक दुकान है और शहर के बीचों बीच देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी है फिर यहां पर हाट लगाया जाना समझ से परे है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और भविष्य में भी अगर ऐसी गतिविधियां हमारी कॉलोनी में होगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे, मौके पर चिता पुलिस और नगर निगम प्रशासन भी आया, नगर निगम प्रशासन ने प्लॉट मलिक श्री गणेश बड़थ्वाल और हाट लगाने वाले चित्रेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया तभी जाकर क्षेत्रवासी उक्त स्थान से हटे, विरोध करने वालों में सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी, सोहन सिंह रौतेला, आशीष गुसाई, नवनीत काला, सुबोध मैठानी, हिमांशु राणा, एमपी रतूड़ी, रामेश्वरी देवी सरिता मिश्रा, मुकेश रावत नरेंद्र सिंह नेगी, श्रीमती उर्मिला रावत, दिगपाल सिंह, विक्रम सिंह भंडारी, निशांत रावत, मंगल सिंह नेगी, श्रीमती मुन्नी बिष्ट, सुरेश चंद्र, कुलानंद पोखरियाल, मोहित भट्ट आदि उपस्थित थे