इंद्रा पूरी फॉर्म ग्रीन वुड हिल्स स्कूल देहरादून द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल जीता अंडर 15 मे दून स्ट्राइकर, ओपन एज मे आई पी एफ और 50 प्लस मे शिवालिक क्लब ने – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत आयोजक अध्यक्ष विष्णु बुढ़ाथोकी ( विकास ), लोकेश थापा, राजेश गुरुंग के द्वारा किया जा रहा है और महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का रहा जिसके चीफ रेफरी एवं टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत का रहा 20 जुलाई से 5 अगस्त तक फुटबाल महाकुम्भ का आयोजन किया गया था जिसमें आज के फाइनल मैच मे अंडर 15 मे दून स्ट्राइकर ने बलूनी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया विजेता को 8000 और उपविजेता को 4000 कैश प्राइज़ दिया गया ट्रॉफी और मैडल के साथ ओपन एज मे आई पी एफ ने दून वेली एफ सी को टाई ब्रेकर मे 5-4 से हराया विजेता की 40,000 और उपविजेता को 20000 केश और ट्रॉफी और मैडल दिया गया 40 प्लस मे शिवालिक एफ सी ने ऋषिकेश एफ सी को 2-1 से हराया विजेता को 12000 और उपविजेता को 8000 और ट्रॉफी मैडल दिया गया.
प्रतियोगिता मे अंडर 15 मे 8 टीम ओपन एज मे 14 टीम और 40 प्लस मे भी 8 टीम प्रतिभाग कर रही है प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के मथुरावाला स्थित ग्रीनवुड हिल्स स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया गया