निशुल्क त्वचा रोग शिविर में 270 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

आज दिनांक 25/08/2024 को आश्रय स्किन एंड लेजर क्लिनिक देहरादून द्वारा नि:शुल्क त्वचा रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन उत्तराखंड के *प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण मित्तल जी* द्वारा त्वचा रोग से संबंधित रोगियों का परीक्षण किया गया । शिविर में 270 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया एवं मरीजों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गयी । डॉक्टर तरुण मित्तल जी ने बताया ज्यादातर मरीजों में फंगल इन्फेक्शन ,मुंहासे, झाइयां व धूप से एलर्जी पाई गई। डॉक्टर तरुण मित्तल जी ने बताया कि ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है । इसके साथ एक आवश्यक सलाह दी कि अपना बदन सुखाकर रखें एवम बाहर निकलते समय सनस्क्रीम का

प्रयोग करें। *वरिष्ट समाजसेवी/पूर्व पार्षद श्री सचिन गुप्ता* ने डॉ तरुण मित्तल जी के निःशुल्क स्वास्थ शिविर की सराहना की ओर कहा कि वरिष्ट चिकित्सकों द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों के आयोजन से आम जन व ऐसे लोग जो महंगी फीस नहीं दे सकते उनको निश्चित रूप से लाभ मिलता है जिसकी प्रशंसा होनी चाहिएI

Is अवसर पर श्री अनिल मोटे जी, वरिष्ट समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद श्री सचिन गुप्ता जी ,पीआरओ अश्वनी बालियान, संजीव मेंदीरत्ता , वर्षा, तानी, सचिन,गोपी संदीप कपूर, शुभांगी, नीलू, बरखा, नितिका,राजीव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *