गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी ने भारूवाला ग्रांट वार्ड 79 के अंतर्गत जाली गांव में निवास कर रहे सेवानिवृत्ति शिक्षकों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जिसमें केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी की रिटायर्ड शिक्षका श्रीमती नर्मदा राई एवं सेंट मैरी स्कूल से रिटायर्ड शिक्षक श्री पी एस पठानिया को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि समाज की उन्नति मैं शिक्षकों का योगदान एहम रहता है, शिक्षकों की कृपा से हम ज्ञान प्राप्त करते हैं, और अपने जीवन को सफल बनाते हैं। इस अवसर पर रिटायर्ड ब्रिगेडियर एसएन राई,पीएन राई,डीएस छेत्री, मन बहादुर राणा ,रवि विश्वास राय, ललित थापा,वीके अरोड़ा,एसएस थापा आदि उपस्थित रहे।