श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति गढ़ी कैंट के पंडाल में आज प्रातः पंडित संजय जोशी ने विधि विधान से भगवान श्री गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की गई और प्रातः कालीन विशेष आरती की गई, दिन भर भक्तों ने भगवान गजानन के दर्शन कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया समिति के संरक्षक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया दिन में बच्चों के लिए भगवान गणेश जी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों भगवान गणेश जी के सुंदर सुंदर स्वरूपों को कैनवास पर उकेरा, 10 सितंबर को विजई बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा, शाम को भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ सुंदर झांकियों का प्रदर्शन और आरती होगी आज समिति के छोटे कार्यकर्ता आर्यन थापा का जन्म दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया आज के कार्यक्रम में सुधा विजय, भगवती जोशी, आजीव विजय,नीलम विजय, गीता जोशी, राजीव विजय, अंजू विजय, भार्गव जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।