युवा सेवा दल द्वारा अपने दिवंगत कार्यकर्ता मनी ढींगरा की स्मृति में नैशविला रोड पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया , जिसमें पुर्व मेयर सुनील उनियाल गामा , कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा जी द्वारा दीप प्रचलित कर कैंप का शुभारंभ किया जिसमें विनीत नागपाल कार्तिक बंसल ऋषभ माटा निलेश माटा जूही चावला संजीव मनोठिया परमजीत सिंह अनुज शर्मा नितिन अग्रवाल मयंक राजवंशी और श्री महाकाल सेवा समिति (रजि) के अध्यक्ष रोशन राणा, आयुष जैन राहुल माटा विनय प्रजापति अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे और महाकाल के भक्त संस्था ,अपना परिवार समाज संगठन के सदस्य सभी उपस्थित रहे