चंद्रबनी के लोगों ने की मलिकाना हक देने की मांग चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत धारा 4 वन अधिनियम के अंतर्गत वर्षों से बसे ग्रामीणों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देहरादून ग्रामीण श्रीमान मीता सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण तकनीकी शिक्षा मंत्री आदरणीय सुबोध उनियाल जी से मुलाकात कर मालिकाना हक देने की मांग की गई जिसमें बताया गया कि चंद्रबनी के चोयला धारावाली पटियों वाला अमर भारती घराट भुततोवाला पितथूवाला आदि गांव में वर्षों से ग्रामीण निवास रहते हैं जहां पर बिजली पानी सड़क पेयजल सीवर आदि सभी सुविधाएं वर्षों से उपलब्ध हैं जहां पर ग्रामीणों द्वारा वर्षों से मालिकाना हक देने की मांग की जा रही है कई बार ज्ञापन देने के बावजूद शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको सरकार को संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिसमें बताया गया है कि पूर्व में यह भूमि सरकार द्वारा दून हाउसिंग कंपनी सोसायटी को दी गई थी.
जिसको बाद में राज्य सरकार द्वारा राज्य सरकार में निहित कर दिया गया तत्पश्चात इस भूमि को वन अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत वन विभाग को दे दिया गया मगर वन विभाग द्वारा मौके पर कब्जा नहीं लिया गया था जिस पर पूर्व में ही ग्रामीणों की आवास बने हुए थे आज मंत्री जी से मिलकर इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गई जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मंत्री महोदय ने जिला अधिकारी देहरादून को आदेशित कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमान सुखबीर बुटोला विपिन कुमार मदन सिंह अजय गोयल आशीष तोमर शांति रावत अनीश भटनागर विलोचन प्रसाद शर्मा अनिल ढकाल रामपाल राठौर विशाल कुमार विकास कुमार विनोद भंडारी अश्वनी गौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे