चंद्रबनी मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित पुल निर्माण के शीघ्र निर्माण की मांग की गई

चंद्रबनी के आंतरिक मार्ग व पुल के शीघ्र निर्माण की मांग आज चंद्रबनी क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता श्रीमान करनवाल जी से मिलकर चोयला चंद्रबनी मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित पुल निर्माण के शीघ्र निर्माण की मांग की गई जिसमें कहा गया कि ठेकेदार द्वारा बार-बार काम को रोका जा रहा है जिससे पुल के निर्माण की समय सीमा बढ़ रही है और आवाजाही में ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसी प्रकार से सहसपुर क्षेत्र के विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर जी राज्य योजना द्वारा प्रस्तावित चंद्रबनी के आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु एक एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया है जो शासन से बार-बार आपत्ति लगने के कारण वापस आ रहा है जिस कारण से चंद्रबनी क्षेत्र के कैलाशपुर पितथू वाला खुर्द चोयला भूतों वाला पटियों वाला अमर भारती धारा वाली आदि क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों का निर्माण समय से नहीं हो पा रहा है जिसके लिए अधिशासी अभियंता को शीघ्र एस्टीमेट शासन स्तर तक पहुंचाने का निवेदन किया गया कहा गया कि अगर जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तो शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रीमान अजय गोयल आशीष तोमर अनिल ढकाल अनूप चौहान राधेश्याम कश्यप गणेश चंद विलोचन प्रसाद शर्मा विकास कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *