अम्बेडकर नगर मंडल के शक्ति केंद्र 25 बूथ नंबर 06 के पालक श्री विशाल गुप्ता जी ( प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ सहसयोजक ) के यहाँ मोदी जी की 116 वी मन की बात का आयोजन किया गया । जिसमें बूथ की टोली और छेत्र जनमानस ने सहभाग किया । बूथ नंबर 06 की टोली के द्वारा हर बार महीने के आख़िरी रविवार को मोदी जी की मन की बात का संस्करण सुना वा देखा जाता है । इतना बड़ा एक्सीडेंट और अस्वस्थ होने के बाद भी पार्टी के कार्य को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए माननीय विशाल गुप्ता जी ने सभी को महाराष्ट्र और प्रदेश में हुए उपचुनावों में भाजपा की विजयश्री की शुभकामनाएँ दी ।
उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश ने केदारनाथ उपचुनाव की ऐतिहासिक विजय का सीधे सीधे प्रदेश सरकार के मुख्या माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी , के साथ साथ संगठनात्मक अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट जी संगठन महामंत्री श्री अजेय जी भाई साहब और चुनाव संयोजक श्री आदित्य कोठारी जी चुनाव प्रभारी श्री सौरभ बहुगाना जी एवम् समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ बधाई दी । इससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुशासन और पारदर्शी नीति पर अपनी मुहर लगायी है।। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी लगातार प्रदेश हित में काम कर रहे है ।इस कार्यक्रम में मनोज जाटव ,पवन अग्रवाल ,मनोज सिंघल जी ,सुधमा जी ,पाठक जी ,नवीन घई , भगवती प्रसाद जी ,सुनील गर्ग ,दिवेश गोयल निकुंज गुप्ता ,विपुल अग्रवाल ,अश्वनी काला जी ,अनुराग अग्रवाल जी ,रमेश चन्द्र गोयल निखिल तेसवर आदि उपस्थित रहे ।