अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा देहरादून द्वारा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आयोजित भगवान श्री परशुराम जी की चरित्र कथा

20 सितंबर 2023 अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा देहरादून द्वारा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आयोजित भगवान श्री परशुराम जी की चरित्र कथा में आज पूज्य व्यास भागवताचार्य सुभाष जोशी जी ने कथा की अमृत वर्षा की भगवान परशुराम जी के हुए 21 नाम उनके अनेकों नाम है जिनमें से हमने उनके कुल 21 नामों का ज़िक्र किया है जो इस प्रकार है – भार्गव, भृगुपति, रेणुकेय, कोङ्कणासुत, जामदग्न्य, राम, परशुधर, खण्डपरशु, ऊर्ध्वरेता, मातृकच्छिद, मातृप्राणद, कार्त्तवीर्यारि, क्षत्रान्तक, न्यक्ष, न्यस्तदण्ड, क्रौञ्चारि, ब्रह्मराशि, स्वामिजङ्घी, सह्याद्रिवासी, चिरञ्जीवी आदि

सनातन धर्म ही है सर्वश्रेष्ठ व्यास जी ने कहा कि सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ धर्म है सनातन धर्म की रक्षा करना हम ब्राह्मण समाज के साथ ही समस्त हिंदुओं का दायित्व बनता है उन्होंने कहा कि जब से सृष्टि की रचना हुई है तभी से सनातन धर्म बना है बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने भी सनातन धर्म को ही अपनाया है इसकी रक्षा करना आवश्यक है

यजमानो द्वारा की गई पूजा

आज प्रातः में पंडित भारत भूषण भट्ट जी ने कथा पंडाल में दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज में मैसोन व उनकी अर्धांगिनी के साथ ही पूर्व राज्य मंत्री मा0अशोक वर्मा एवं मनमोहन शर्मा आदि ने पूजा अर्चना की इस अवसर पर पंडाल में गणपति जी की भी पूजा अर्चना भी की गई सभी को माल्यार्पण आदि से सम्मान किया गया

23 सितंबर को होगा विश्राम व भंडारा

23 सितंबर को प्रातः में कथा होगी इसके पश्चात हवन होगा और मंदिर प्रांगण में विशाल भंडार का आयोजन होगा यह जानकारी कथा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा जी ने दी इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी पंडित आशीष उनियाल पंडित भारत भूषण भट्ट के साथ ही मनमोहन शर्मा पंकज मैंसोन माननीय अशोक वर्मा कैलाश डोभाल,राहुल शर्मा विक्की गोयल रोहित अग्रवाल दीपक मित्तल पंकज शर्मा निशा शर्मा इंदु शर्मा सुमित शर्मा दिव्यांश जोशी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *