नगर निगम में अनुबंधित आउटसोर्स कंपनियों में वर्षों से सेवायें देने वाले सुपरवाइजर, ड्राईवर, लाईन मैन, हैल्पर को पिछले पांच महीनों से वेतन न दिये जाने व सुपरवाइजरों को कंपनी से बाहर निकालने के विरोध में कांग्रेसजनों व सुपरवाइजरों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सुपरवाइजरों की बहाली की मांग की।
यहां पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसजन व सुपरवाइजर नगर निगम में इकटठा हुए और वहां पर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि कई वर्षों से शहर की साफ सफाई व कूडा उठाने के लिए नगर निगम द्वारा अनुबंधित आउट सोर्स कम्पनीयों के माध्यम से सुपरवाइजर, ड्राइवर, लाईनमैन व हेल्पर के रूप में अपनी सेवायंे देते आ रहे है।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम द्वारा अनुबंधित कंपनी वाटरग्रेस इकॉन प्राइवेट लिमिटेड इन सभी सुपरवाइजरों को पिछले पांच महीनें से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और न ही अन्य भुगतान किये गये है और कोरोना संक्रमण काल के समय से भीषण बीमारी के समय घर की सभी कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे। ज्ञापन में कहा गया कि इन सभी लोगों को दिक्कतों का सामना सामना करना पड रहा है और सभी सुपरवाइजरों को बिना नोटिस के काम से हटा दिया गया है और यह सभी लोग वर्षों से नगर निगम को सेवायें देते चले आ रहे है।
ज्ञापन में कहा गया कि अनुबधित कम्पनी वाटर ग्रेस इकान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुपरवाइजरों को पांच माह का वेतन दिया जाये और जब तक नई कम्पनी का चयन नहीं हो पाता तब तक सभी लोगों का अप्रैल 2024 से पीएफ जमा नहीं हो रहा है जो की गैर कानूनी है। ज्ञापन में कहा गया कि वाटर ग्रेस कम्पनी की जो सिक्योरिटी राशि जमा है उसे भुगतान तब तक न किया जाये और जब तक कम्पनी इन सभी कर्मचारियों का भुगतान दिया जाये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अनूप कपूर, धर्मपाल घाघट, जसवीर सिंह, दीपक, जगत, करन घाघट, गोपाल, राजकुमार, सूरज, आकाश, निक्कू सहित अनेक कांग्रेसजन व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।