आज दिनांक 5 10 2023 को श्री राम द्वारा परेड ग्राउंड से राम सेना अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा के निर्देशन पर एक रैली निकाली गई जिसका संचालन संयोजक त्रिलोक सैनी सहसंयोजक गौतम बाली रायपुर प्रभारी अमन छेत्री जी राम सेना के संपूर्ण सदस्यों द्वारा इसमें भाग लिया गया रैली का उद्देश्य उत्तराखंड में बढ़ते नशे के खिलाफ था जिसमें ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को दिया गया और और जिला देहरादून में जो नशे की बिक्री गली-गली मोहल्ले में खुलेआम हो रही है उसे पर रोक लगाने का अनुग्रह किया गया