52 नेश विला रोड स्थित परिसर में नेश विला रोड व्यापार समिति का गठन किया गया

आज 52 नेश विला रोड स्थित परिसर में नेश विला रोड व्यापार समिति का गठन किया गया जिसमें समिति से श्री अनूप खरबंदा जी को अध्यक्ष एवं श्री संतराम मौर्य जी को सचिव एवं निशांत आहूजा जी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया सभा को संबोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी ने कहा कि आज व्यापारियों को सबसे अधिक आवश्यकता अपने व्यापार के लिए संगठित होकर समिति के माध्यम से अपनी आवाज को शासन प्रशासन के समक्ष उठाने की क्योंकि कोई भी समाज में परिवर्तन होता है देश में परिवर्तन होता है तो सबसे पहला असर व्यापारियों पर पड़ता है इसलिए व्यापारियों को एकजुट होने की आवश्यकता है.

श्री राजकुमार जायसवाल प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड कांग्रेस में समिति को संबोधित करते हुए कहा कि नास विला रोड पर सबसे अधिक दबाव है यहां पार्किंग की समस्या है साथ में यहां पर एक भी सुलभ शौचालय न होने के कारण स्त्रियों पुरुषों को इस समस्या से आए दिन 24 होना पड़ता है इसलिए शासन से मांग है कि क्षेत्र में शीघ्र ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाए सभा को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षण श्री गिरीश बक्शी जी ने कहा कि आज हम सब लोग इतना संगठित रहेंगे इतना मजबूत रहेंगे और उतना मजबूती के साथ एक दूसरे की मदद कर पाएंगे अपने व्यापार को बढ़ाकर अपने समाज को भी और अपने प्रदेश को देश को भी मजबूत करने का कार्य करेंगे और अगले एक अप्रैल को समिति का विरोध रूप से चुनाव के माध्यम से गठन किया जाएगा समिति में विशेष रूप से शकील अहमद जी देवेंद्र श्रीवास्तव जी देवेंद्र कोटनाला जी मनीष कक्कड़ जी योगेश कंबोजी रवि मेहता जी विशेष बजाज जी त्रिलोक सिंह जी ममता कपूर जी घनश्याम जी सेठी जी आहूजा जी मैं संबोधित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *