नव निर्वाचित मेयर माननीय विकास शर्मा का अभिनन्दन आज समिति के संरक्षक रामनरेश शर्मा के निवास सिरमौर मार्ग पर किया गया

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की केंद्रीय सचिव रूचि शर्मा व सदस्य सुशीला शर्मा जी ने रोली अक्षत का तिलक कर मेयर विकास शर्मा जी का स्वागत किया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रजत शर्मा द्वारा नव निर्वाचित मेयर देहरादून को अंगवस्त्र प्रदान किया गया, समिति के केंद्रीय सचिव रूचि शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अभय उनियाल, महासचिव डॉ अजय वशिष्ठ द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप मे भगवान् परशुराम जी के फरसे का प्रतीक भेंट कर प्रभु से प्रेरणा ले एक सभ्य समाज की स्थापना मे अपना योगदान देते हुए कार्य करने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा महासचिव राजेश शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष डी के शर्मा ने मेयर को समिति का पटका प्रदान किया।

समिति के महानगर देहरादून अध्यक्ष राजेश पंत व महासचिव देवशीष गौड़ ने मेयर को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनकी विजय की बधाई दीं। समिति द्वारा मेयर से आग्रह किया की वह समिति मे एक संरक्षक का पद ग्रहण कर ब्राह्मण समाज को सबल बनाने मे सहयोग करे व मेयर को समिति द्वारा देहरादून मे 8 मार्च को आयोजित होने वाले होली उत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। समिति की पत्रिका देवभूमि ब्राह्मण संजीवनी के छ अंक भी मेयर को प्रदान किये गए।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने मेयर को उपस्थित समिति सदस्यों का परिचय दिया तथा समिति के द्वारा किये जा रहे समाज व धर्म उपयोगी कार्यों की जानकारी दीं। समिति द्वारा मेयर से सर्वसमाज हितार्थ कार्य कर देवभूमि की सभ्यता, सांस्कृति, गरिमा व वातावरण की रक्षा करते हुए कार्य करने का आग्रह किया गया ग्लोबल वर्मिंग व विकास कार्यों हेतु प्रदेश मे कटी वन सम्पदा को आधुनिक माध्यमो से उनकी पूर्ति करते हुए प्रदेश मे अधिक से अधिक वन लगाने मे नगर निगमो की भूमिका को सशक्त बनाया जाना अतिआवश्यक है। मेयर रुद्रपुर ने समाज उपयोगी कार्यों मे समिति का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

आज के कार्यक्रम मे अरुण कुमार शर्मा, राजेंद्र व्यास,रूचि शर्मा, रामनरेश शर्मा, रजत शर्मा , सुशीला शर्मा,अभय उनियाल, डॉ अजय वशिष्ठ,वासु वशिष्ठ,पंकज शर्मा,राजेश शर्मा,राजेश पंत, देवाशीष गौड़ , आदि सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *