उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हुई वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री में जमकर बर्फबार से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी में गंगोत्री व हर्षिल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। यमुनोत्री में चोटियों पर बर्फ गिरी। निचले क्षेत्रों में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया।
केदारनाथ समेत आस पास के क्षेत्र में मंगलवार को बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में करीब एक फीट तक बर्फ गिरी। बदरीधाम, रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, काली माटी, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। मंगलवार को अपराह्न बाद मौसम परिवर्तन होने से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।