शास्त्रीनगर खाला कांवली में डेंगू के मरीज दिवंगत गुणानांद सेमवाल के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे सूर्यकांत धस्माना

कांवली के शास्त्रीनगर में डेंगू से हुई मृत्यु की खबर पा कर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज डेंगू प्रभावित कांवली के शास्त्रीनगर खाला , इंजीनियरिंग एनक्लेव, साईं लोक का दौरा किया प्रभावित लोगों से मिले । सबसे पहले श्री धस्माना शास्त्रीनगर खाले में डेंगू से ग्रसित हो कर महंत इंद्रेश में इलाज करवा रहे श्री गुणा नंद सेमवाल के घर पहुंचे जिनकी आज सुबह मृत्यु हो गयी। उनके पुत्र हरीश ने बताया कि वे व उनके घर के सभी लोग पिछले बीस दिनों में डेंगू से प्रभावित हो कर बीमार हुए और चार दिनों से बीमार पिता इलाज के दौरान चल बसे। श्री धस्माना ने दिवंगत श्री सेमवाल के परिवार को सांत्वना दी।

इसके बाद श्री धस्माना ने शास्त्रीनगर खाले में पैदल भ्रमण कर वहां सड़कों व नालियों में फैली गंदगी का मुयाना किया व तत्पश्चात इंजीनॉयरिंग एनक्लेव व साईं लोक कॉलोनी का दौरा कर वहां के नागरिकों से मुलाकात कर स्थितियों का जायज़ा लिया। साईं लोक के वरिष्ठ नागरिक अवकाश प्राप्त सेल्स टैक्स कमिश्नर श्री जगदीश चन्द्र ने बताया कि उनके परिवार में तीन लोग बीमार हुए और आसपास में कोई घर ऐसा नहीं था जिसमें डेंगू से कोई न कोई बीमार न हुआ हो।

श्री धस्माना ने नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि डेंगू के उन्मूलन के लिए सरकार , स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम फेल हो चुके हैं और अब यह महामारी का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डेंगू प्रभावितों को बैड व आईसीयू नहीं मिल रहा है और लोगों की मृत्यु डेंगू से हो रही है। श्री धस्माना ने कहा कि प्लैटलेट्स की भारी कमी हो रही है । उन्होंने कहा कि उन्होंने आईएमए व हंस फाउंडेशन के साथ मिल कर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब मरीजों के लिए निशुल्क प्लैटलेट्स का इंतज़ाम करने का प्रयास किया है ।

श्री धस्माना ने कहा कि अब आम लोगों को स्वयं आगे आ कर डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान चलाना पड़ेगा और साफ सफाई व पानी के जमा न होने देने का काम करना पड़ेगा। श्री धस्माना के साथ महनागर कांग्रेस के महामंत्री अवधेश कथिरिया, महामंत्री प्रवीण कश्यप व श्री राजेन्द्र राज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *